सलमान खान बॉलीवुड के दबंग अब साउथ इंडियन फिल्म गॉडफादर में नज़र आने वाले है. बताया यह जा रहा था कि आमिर खान की जगह फिल्म गॉडफादर में सलमान खान को सेलेक्ट किया गया.

दरअसल चिरंजीवी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का तेलगु वर्जन भी बना रहें है. तेलगु वर्जन लाल सिंह चड्ढा मूवी का नाम क्या रखा गया है इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. चिरंजीवी मलियालम फिल्म लूसिफर का रीमेक वर्जन बना रहें है. जिसमे चिरंजीवी ने सलमान खान को लिया हैं.
आमिर खान ने दिया गॉडफादर पे बयान
आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, इसको लेकर मैंने चिरंजीवी से बात की थी तो चिरंजीवी गारू ने मुझसे कहा था कि “दो दिन बाद फोन करूँगा और दो दिन बाद, उन्होंने मुझसे कहा कि, ‘मैं सलमान खान के साथ शूटिंग कर रहा हूं और वह मुझे फिल्म के बारे में कुछ बता रहे थे’। फिर मैंने उससे कहा, ‘सर, आपने मुझे नहीं बुलाया। आपने सलमान को फोन किया।”
आमिर खान से गॉडफादर को लेकर चिरंजीवी ने यह कहा
आमिर खान ने आगे बताया कि चिरंजीवी गारू ने मुझसे कहा कि “चरित्र को दिमाग और दिल वाले किसी की जरूरत नहीं थी, लेकिन हमें गॉडफादर के लिए हैवी बॉडी वाला एक्टर चाहिए था , इसलिए हमने सलामन खान को सेलेक्ट किया बस कोई और वजह नहीं थी.
अभी हाल ही में चिरंजीवी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के स्पेशल स्क्रीनिंग पर नज़र आये थे. फिल्म लाल सिंह चड्ढा के स्पेशल स्क्रीनिंग पर नागार्जुन, सुकुमार, एस एस राजामौली और नागा चत्नेया भी नज़र आये थे. जिसको चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे लम्बे-चौड़े कैप्शन के साथ विडियो को शेयर किया था. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि अपनी फिल्म गॉडफादर में हो सकता हो चिरंजीवी आमिर खान को ले. लेकिन ऐसे हुआ नहीं.
यह भी पढ़ें:- Koffee with Karan 7 का में दीपिका पादुकोण ने आने से किया इनकार, यह है वजह
[…] […]