
हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी ज़बरदस्त तरीके से बॉक्स ऑफिस पे पिट गयी. और सेल्फी फिल्म से पहले भी अक्षय कुमार की कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पे जम के पिट गयी. जिसके बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली ही थी. कि उससे पहले एक खबर ऐसी आई की लोग अक्षय कुमार को ट्रोल करने लगे इन्टरनेट पे. किसने कहा की “क्या डर गए साहब” तो किसी ने कुछ कहा अब मामला क्या है हम आपको बता देतें हैं.क्या सच में हर साल बॉयफ्रेंड बदलती हैं अनन्या पाण्डेय
ओटीटी प्लेटफॉर्म पे रिलीज़ होगी OMG 2
16 मार्च यानी आज के दिन ही एक ट्विट ट्विटर पे खूब वायरल होने लगा. ट्विट करने वाले थे फिल्म एक्सपर्ट क्रिस्टोफर कनगराज. क्रिस्टोफर कनगराज ने ट्विट करके लिखा कि “अक्षय कुमार की #OhMyGod2 जल्द ही वूट/जियो सिनेमा पर डायरेक्ट ओटीटी रिलीज होगी”. यह ट्विट जैसे ही इन्टरनेट पे आया खूब जम के वायरल हुआ और लोगों जो ज़बरदस्त से ट्रोल किया ना की पूछिए ही मत. अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन रिपोर्ट की माने तो ऐसा फैसला किसी और कारण से लिया गया है. लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स से कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं आई हैं की फिल्म कहाँ रिलीज़ होगी.
Akshay Kumar’s #OhMyGod2 will be Direct OTT Release soon on Voot/Jio Cinema. pic.twitter.com/ybXvXLai4P
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) March 16, 2023
लोगों को मानना हैं कि अभी हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का जो हाल हुआ है बॉक्स ऑफिस पे उसको देख के ही मेकर्स ने ऐसा फैसला लिया है कि OMG 2 को सिनेमाघरों में नहीं रिलीज़ करेंगें. लेकिन इसको लेकर अभी कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं है. फिल्म सेल्फी के असफल होने के बाद अक्षय कुमार के कई शोज विदेशों में कैंसिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें:- शाहरुख़ खान की जवान में कैमियो करेगा बॉलीवुड के यह सुपरस्टार
अक्षय कुमार की आनी वाली फ़िल्में
अक्षय कुमार की अगर आने वाली फिल्मों की बात करें तो यह लिस्ट थोड़ी लम्बी है. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में नाम है ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘गोरखा’, ‘कैप्सूल गिल हैं. लेकिन बात करें तो अक्षय कुमार अभी अपनी शोज के चलते बिजी होने के कारण वो OMG 2 के प्रमोशन नहीं कर पा रहें हैं. अब देखना है कि फिल्म OMG 2 ओटीटी पर इतना कमाल कर पाती है क्यूंकि 2022 और 2023 वाले साल अक्षय कुमार के लिए बहुत खराब रहे.
फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.