
शाहरुख़ खान की फिल्म आ रही है. फिल्म का नाम है पठान और अभी तक अगर आपने शाहरुख़ खान की इस फिल्म पठान के बारे में नहीं सुना तो सुनिए अपना फ़ोन जरुर एक बार चेक कराईये. कहें की इस फिल्म का गाना आते ही जितना बवाल हुआ है ना उतना ही शायद कोई फिल्म के गाने के रिलीज़ के बाद हुआ होगा. खैर अभी तो गनीमत हैं कल पठान का ट्रेलर आ रहा है देखिये कल क्या होता हैं . खैर आप गरियाने उससे पहले अब उस पे बात करते हैं जिसको देखके आप यहाँ तक आये हैं. पठान फिल्म के लिए शाहरुख़ खान से लेकर जॉन अब्राहम तक ने कितनी फीस ली है
ट्विटर पे हो रही हैं शाहरुख़ खान की तारीफ़
ट्विटर पर जहाँ एक तरफ शाहरुख के पठान का विरोध हो रहा है वहीं दूसरी तरफ लोग प्राउड ऑफ़ शाहरुख भी लिख रहे हैं। दरअसल शाहरुख ने दिल्ली के कंजावला केस में जान गंवाने वाली अंजली के परिवार की मदद की उनके एनजीओ मीर फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक मदद की गई.जिसके बाद से ट्विटर पर लोग proud of you शाहरुख लिख रहे हैं। एक शख्स नहीं शाहरुख़ का पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा शाहरुख charity करते हैं लेकिन दूसरे actors की तरह कभी भी उसका विज्ञापन नहीं करते। शाहरुख खान के वीडियोज और मील फाउंडेशन में एसिड अटैक विक्टिम से उनकी मुलाकात का वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- कृति सेनन ने प्रभास को डेट करनी वाली बात पर खुद ही यह खुलासा कर दिया
पठान को लेकर लोगों से भिड़े अभय देओल
ट्विटर पर भी मूवी का बायकॉट हो रहा है इस पूरे विवाद पर अभय देवल ने अपना बयान दिया है इंडिया टुडे से बात करते हुए अभय ने कहा हम जिस दुनिया में रह रहे हैं आज टेक्नोलॉजी के माध्यम से जानकारी जितनी तेजी से फैलती है उतनी ही तेज गलत जानकारी अभी फैलती है ये जरूरी नहीं कि मैं कैंसिल कल्चर को कैसे देखता हूं जरूरी ये है कि कैसे क्योंकि ये हमारी जड़ों में फैलता जा रहा है।
प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची पठान के प्रीमियर पे और फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने फिल्म पठान की खूब तारीफ की. रिपोर्ट की माने तो फिल्म पठान करने के लिए शाहरुख़ खान ने 100 करोड़ की फीस ली है. लेकिन अभी तक इस बात की ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है. अब देखना यह ही कि फिल्म पठान रिलीज़ होने के बाद कितना कमाल करती है. या फिर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की तरह बॉयकाट का शिकार न हो जाये. फिल्म पठान 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं. फिल्म पठान को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहें हैं.
तुरंत बॉलीवुड अपडेट के लिए फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.