फिल्म के बाद अक्षय कुमार का शो भी हुआ फ्लॉप

बॉलीवुड का दिन तो पूछिए ही मत कितना ख़राब चल रहा है. उससे ख़राब टाइम आज कल चल रहा है अक्षय कुमार का. फिल्म आई अक्षय कुमार की वोह भी पहले दिन 5 करोड़ न कमा पायी. फिल्म का नाम है सेल्फी. लेकिन अब दर्शक ना मिलने पे अक्षय कुमार का शो भी उनको कैंसिल करना पड़ा. अब इससे अक्षय कुमार का बुरा दिन कहिये या बॉलीवुड का. फिल्म सेल्फी फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार को खूब ट्रोल भी क्या गया लेकिन फिर भी अक्षय कुमार बेचारे चुप ही रहे. बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ होके 5 करोड़ नहीं कमा पाई वहीँ इस साउथ फिल्म ने रिलीज़ से पहले 400 करोड़ कमा लिये

फिल्म सेल्फी का टोटल कलेक्शन अब तक 10 करोड़ ही हो पाया है. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री को झटका इस बात का लगा कि अक्षय कुमार की ज़बदस्त फैन फोलोविंग होने के बाद भी आखिर फिल्म के साथ यह क्या हुआ. शाहरुख़ खान की पठान का कलेक्शन देखकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की ख़ुशी का ठिकाना न था. लेकिन फिल्म सेल्फी की हालत देखके बॉलीवुड इंडस्ट्री की हालत फिर ख़राब हो चुकी है. अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम भी इससे पहले कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायीं थी. बेलबॉटम ने भी करीब 2.5 करोड़ की ओपनिंग की थी.

लेकिन तब हालात कुछ और थे. जब बेलबॉटम रिलीज़ हुई थी तब पैनडेमिक कारण हो सकता था. लेकिन अब तो हालत ठीक हैं फिर भी फिल्म सेल्फी के साथ हुआ इतना बुरा हुआ.अगर पिछले 10 साल की बात करें तो अक्षय कुमार ने कुल 28 फिल्में की हैं. जिसमे अक्षय कुमार ने 8 फ्लॉप फ़िल्में और 4 सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. 6 हिट फ़िल्में और 10 ना हिट और ना फ्लॉप फ़िल्में दी हैं. अक्षय कुमार की 3 सबसे बड़ी ओपनिंग फ़िल्में हैं पहली मिशन मंगल, 2.0 और केसरी है. अक्षय कुमार की इस फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पे खूब धूम मचा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:- फिर बॉलीवुड के खिलाडी ने फिर दी फ्लॉप फिल्म, मुह के बल गिरी सेल्फी

3 मार्च तक साफ़ है सेल्फी का रास्ता. आने वाले 3 मार्च तक कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली. हो सकता कुछ और कमाई कर सकती है फिल्म सेल्फी. सब सीधे 8 मार्च को रिलीज़ होने वाली है रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार”. लेकिन अगले रविवार तक फिल्म सेल्फी का सारा कलेक्शन साफ़ हो जायेगा. लेकिन अभी भी पठान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. 33 वें दिन 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म पठान अब तक सिर्फ इंडिया में 525 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.

 फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.

Leave a Comment