Ameesha Patel Dating Imran Abbas: अमीषा पटेल एक बार फिर से इन्टरनेट पे चर्चा में बनी हुई हैं. वजह है एक विडियो जिसमें अमीषा पटेल एक पाकिस्तानी एक्टर के साथ नज़र आ रही हैं.

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) आये दिन अपनी हॉट फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पे हरदम चर्चे में रहती हैं. लेकिन आज कल अमीषा पटेल के चर्चे में बने रहने की वजह है एक विडियो जिसमें अमीषा पटेल पाकिस्तानी एक्टर, मॉडल सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी (Imran Abbas) के साथ नज़र आ रही हैं. विडियो सोशल मीडिया पे आते ही खूब वायरल हुआ. लोगों को लग रहा है कि अमीषा पटेल और सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी एक-दुसरे को डेट कर रहें हैं. द कश्मीर फाइल्स हुई पीछे ब्रह्मास्त्र निकली आगे, ब्रह्मास्त्र को देख गुस्सा हुए विवेक कही
विडियो में एक साथ नज़र आये अमीषा पटेल और सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी
सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर की. जिसमे विडियो में सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी के साथ अमीषा पटेल भी नज़र आ रही हैं. विडियो में सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी (Imran Abbas with Ameesha Patel) और अमीषा पटेल अलका याग्निक के गाने ” मोहब्बत यह नहीं हैं तो क्या हैं” लिप्सिंग करते हुए नज़र आये. विडियो इन्टरनेट पे आग की तरह वायरल होने लगी.
यह भी पढ़ें:- अंजली अरोरा के बाद अक्षरा सिंह का MMS हुआ लीक, जानिये विडियो का सच
कौन हैं सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी ? (Who Is Imran Abbas)
सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी पेशे से इनको चाहे एक्टर कहे लीजिये मॉडल या फिर प्रोड्यूसर कह लीजिये. लेकिन सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी हरदम पाकिस्तानी ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चे में रहते हैं. अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी को लेकर एक खुलासा हुआ था. जिसमें यह कहा गया था कि सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी का उनके चार को-स्टार से सम्बन्ध रह चुका हैं. साथ ही साथ यह भी खुलासा हुआ कि सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी ने चार शादियाँ भी की हैं.
पहली बार सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी Meri Zaat Zarra-e-Benishan पाकिस्तानी टीवी शो में नज़र आये थे. यह नहीं सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी 2014 में विक्रम भट्ट की हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘क्रिएचर 3डी’ में भी नज़र आये थे. सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी ने ‘क्रिएचर 3डी’ से पहली बार बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद सैय्यद इमरान अब्बास नक्वी फिल्म जांनिसार, ऐ दिल हैं मुश्किल और हिंदी मीडियम में नज़र आये थे.
तुरंत बॉलीवुड अपडेट के लिए फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.