अंजलि अरोड़ा आज कल खूब चर्चे में है. अभी हाल ही में उनके फेक MMS लीक पर जम के बवाल हुआ. और दूसरा जब अंजलि अरोड़ा ने अभी हाल स्वतंत्रता दिवस पे झंडा फहराया तब हुआ.

अभी हाल ही में अंजलि अरोड़ा का फेक MMS वायरल हुआ. जिसमे किसी और लड़की को लोगों ने अंजलि अरोड़ा बताकर जम के बवाल कटा. जिसके लिए अंजलि अरोड़ा ने खुद ही आकर फेक MMS पर सफाई देनी पड़ी लेकिन लोग फिर भी माने को तैयार नहीं. अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया से वायरल हुई और उसके बाद कंगना रानौत के शो लॉकअप से खूब पॉपुलरिटी बटोरी. अब एक बार फिर से अंजलि अरोड़ा खूब ट्रोल हो रही है वजह आपको बताते है.
अंजलि अरोड़ा झंडा फहराते हुए हुई ट्रोल
वीडियो में अंजलि अरोड़ा व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और लो वेस्ट जींस नज़र आ रही है. अंजलि अरोड़ा का ऑउटफिट लोग को नहीं पसंद आया और लोगों ने जिसपे अंजलि अरोड़ा को जमकर ट्रोल कर दिया. यह विडियो बॉलीवुड के फेमस पैपराजी वायरल भयानी ने अपलोड किया है.
ट्रोलर्स ने कहा झंडे को नही अपने को दिखा रही है अंजलि अरोड़ा
ट्रोलर्स ने अंजलि अरोड़ा को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि ‘अंजलि अरोड़ा झंडे से ज्यादा वो अपने को दिखा रही है’. एक यूजर ने लिखा की “इसके हाथ में तिरंगा अच्छा नहीं लगता. इसने तो सारी हद पार करदी है अश्लीलता की”. और एक यूजर ने लिखा “यह भारतीय ध्वज का अनादर है”.
अंजलि अरोड़ा का अभी हाल ही में एक म्यूजिक विडियो रिलीज़ हुआ है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अंजलि अरोड़ा के इस म्यूजिक विडियो “सैयां दिल में आना रे” को अब तक 9 मिलियन व्यूज मिला है और 2 लाख लोग से ज्यादा लोगों ने इस गाने को पसंद भी किया है.
यह भी पढ़ें:- आपत्तिजनक स्थिति में गर्लफ्रेंड के साथ कार में पकड़े गए नागा चैतन्य
Pingback: नहीं हुआ है लाल सिंह चड्ढा को एक भी रुपए का नुकसान, मेकर्स ने किया कन्फर्म - Filmy Bulletin