September 18, 2024
Are Babita ji and Tappu really engaged?

Image/Google


तारक मेहता का उल्टा चश्मा कौन नहीं जानता इसके हर एक-एक कैरेक्टर को. यहाँ तक कि कुछ लोग ऐसे हैं जो यह टीवी शो देखके बड़े हुए हैं. वैसे तो इस टीवी शो का हर कैरेक्टर मशहूर है. लेकिन आज कल बबीता जी और टप्पू कुछ ज़्यादा ही इंटरनेट पे वायरल हैं. वायरल होने की वजह हैं एक न्यूज़ जिसमे यह बताया जा रहा है कि बबीता जी यानी मूनमून दत्ता और टप्पू यानी राज अनादकट जो फ़िलहाल शो छोड़ चुके हैं कि इन दोनों की सगाई हो गई है. खबर इंटरनेट पे आयी खूब वायरल हुई लेकिन सच क्या है यह भी तो जान लीजिए.

क्या सच में हुई है सगाई

जब यह खबर इंटरनेट पे वायरल हुई तो इसका जवाब भी आया. लेकिन जवाब में इसका बात का कन्फर्मेशन नहीं मिला. लेकिन मुनमुन दत्ता ने साफ़ कह दिया कि इन फ़ालतू बातों पे ध्यान देने के लिए उनके पास टाइम नहीं है. जिससे तो यह साफ़ हो गया कि ऐसी कोई बात है ही नहीं. लेकिन ट्रॉलर्स इस बात को माने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे. ट्रॉलर्स तो इन दोनों की शादी की अफ़वाह भी उड़ा रहे. यह भी पढ़ें:- इन्टरनेट की दुनिया में धमाल मचाने के बाद अब इस फिल्म में नज़र आने वाली हैं उर्फी जावेद

आख़िर सगाई तक बात पहुँची कैसे

मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई तो हुई नहीं है यह कन्फर्म है लेकिन कई बार इन दोनों को एक साथ देखा जा चुका है. जिसके बाद इन दोनों को एक-दूसरे को डेट करने की खबरें उड़ रही थी. इन दोनों को एक-दूसरे को डेट करने की खबर बहुत पहले ही उड़ रही थी.

खबरों की माने तो सच में हुई है सगाई

एक रिपोर्ट की माने तो मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने सच में सगाई कर ली हैं. दोनों ने सगाई गुजरात में अपनी फ़ैमिली के सामने की है. और दोनों की फ़ैमिली इस सगाई से खुश भी हैं. आपको बता दें कि राज अनादकट 27 साल के हैं तो वहीं मुनमुन दत्ता 36 साल की. लेकिन अभी इस सगाई की कोई ऑफिशियल खबर सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़ें :- क्या नाम बदलने से एक्टर बने थे टाइगर श्रॉफ, और यह है इनका पुराना नाम

बॉलीवुड के अपडेट पाने के लिए फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, स्नेपचैट और यूट्यूब

4 thoughts on “क्या सच में हुई हैं बबीता जी और टप्पू की सगाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *