
अर्जुन कपूर और मलाईका अरोरा इन दिनों अपनी छुट्टी पेरिस में सेलिब्रेट कर रहें है. अर्जुन और मलाईका की जोड़ी की चर्चा इन्टरनेट पर छाई हुई है. इस जोड़ी की को भी फोटोज हो इन्टरनेट पे आते ही वायरल हो जाती है. कुछ लोग तो इस जोड़ी को खूब ट्रोल करते है तो कुछ इस जोड़ी को खूब पसंद करते है.
ट्रोल हुए अर्जुन कपूर और मलाईका अरोरा
अर्जुन कपूर और मलाईका अरोरा का फोटो इन्टरनेट पे आते ही वायरल हो गया. जहाँ लोग इस जोड़ी पे खूब प्यार लुटा रहें थे वहीँ कुछ लोगों ने इस प्यारी जोड़ी को ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने तो अर्जुन कपूर की उम्र तक पूछ डाली. किसी ने तो इस जोड़ी को माँ बेटे के जोड़ी बता डाली.