Hansika Motwani Birthday: हंसिका मोटवानी आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रही है. हंसिका मोटवानी को बचपन से ही फिल्मों में काम करते हुए देखा गया है. हंसिका मोटवानी आज कल जैसे कहीं नज़र ही नहीं आ रही. लेकिन कभी एक समय ऐसा था जब हर तरफ हंसिका मोटवानी के चर्चे होते थे.

हंसिका मोटवानी ने बाल कलाकार के रूप में अपने कैरिएर की शुरुवात की. हंसिका मोटवानी को सबसे पहले ‘शाका लाका बूम बूम’ में देखा गया. ‘शाका लाका बूम बूम’ से हंसिका मोटवानी की पॉपुलरिटी में गजब का उछाल आया. हंसिका मोटवानी घर-घर में मशहूर हो गयीं. सीरियल के बाद हंसिका मोटवानी ने फिल्मों में काम करना शुरू किया. लेकिन हंसिका मोटवानी का फ़िल्मी कैरिएर उतना चला नहीं. आजकल तो हंसिका मोटवानी एकदम गायब ही हो गयी हैं.
जब एकदम से एन्र्टी करके सबको चौंका दिया हंसिका ने
बहुत समय टीवी की दुनिया से दूर रहने के बाद अचानक हंसिका मोटवानी ने फ़िल्म में बतौर लीड एक्टर एन्र्टी की. हंसिका मोटवानी मैच्योर और सुडौल दिखने लगी थी. लोगों के दिल में सवाल उठने लगे और फिर जो पता चला उसको सुनके सबके होश उड़ गए थे.
हंसिका मोटवानी की माँ ने लगवाये थे इंजेक्शन्स
हंसिका मोटवानी की माँ चाहती थी कि हंसिका हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आपका सुरूर’ में मेन लीड में नज़र आये. जिसके चलते हंसिका की माँ ने हंसिका को 16 साल की उम्र में हॉर्मोनल इंजेक्शन्स लगवा दिए. जिसके बाद 16 साल की हंसिका मोटवानी 20 साल की मैच्योर लड़की नज़र आने लगी.
आज कल कहाँ है हंसिका मोटवान ?
आज कल हंसिका मोटवानी फिल्मों में कम और वेब सीरीज में ज्यादा नज़र आने लगी है. हंसिका मोटवानी का फ़िल्मी कैरिएर उतना अच्छा नहीं था जितना हंसिका मोटवानी का टीवी कैरिएर बढ़िया था. हंसिका मोटवानी सोशल मीडिया पे खूब एक्टिव रहती है और इनकी सोशल मीडिया पे जबरदस्त फैन फालोविंग भी है.
यह भी पढ़े:- जो आप जानते है वो नहीं है कियारा आडवाणी का असली नाम
Pingback: क्या सच में हुआ है अंजली अरोरा का एमएमएस लीक - Filmy Bulletin