
सलमान खान की 2023 दो फ़िल्में आ रही है पहली फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” और दूसरी फिल्म “टाइगर 3” आ रही है. फिल्म “किसी का भाई किसी जान” 23 अप्रैल को रिलीज़ होगी और दूसरी फिल्म टाइगर 3 10 नवम्बर 2023 को रिलीज़ होगी. अब फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” से ज्यादा टाइगर 3 का बज बना हुआ है. सलमान खान के फैन्स फिल्म टाइगर 3 का बेसब्री इंतज़ार कर रहें हैं. फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के सामने इमरान हाशिमी विलेन के रोल में नज़र आने वाले हैं. यह बॉलीवुड सुपरस्टार जो अपनी फिल्म हिट होने का सपना देख रहें हैं
आपको स्क्रीन पे सलमान खान और इमरान हाशिमी की ज़बरदस्त टक्कर दिखने वाली है. अभी हाल ही में टाइगर 3 के सेट्स से एक विडियो लीक हुआ था. जिसमे इमरान हाशिमी ज़बरदस्त एक्शन करते हुए नज़र आया रहें हैं. विडियो सोशल मीडिया पे आया और खूब वायरल हुआ. लेकिन एक ऐसी न्यूज़ सामने आई हैं. जिसको सुनके इमरान हाशिमी के फैन्स थोड़े से निराश नज़र रहें हैं. क्यूँ इमरान हाशिमी के कुछ सीन्स पे कट लगने वाला है. अभी इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है.
अब बात करते हैं कि क्यूँ टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पे धमाल मचा सकती है.सबसे पहली वजह सलमान खान का लीड रोल में नज़र आना. दूसरी फिल्म टाइगर 3 का स्पाई यूनिवर्स से कनेक्शन. जिसके चलते अभी हाल ही में आई शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में सलमान खान नज़र आये थे. स्पाई यूनिवर्स जुडी होने की वजह से फिल्म टाइगर 3 को लेकर और बज बना हुआ है. और तीसरी वजह पहली बार इमरान हाशिमी नेगेटिव रोल में नज़र आने वालें हैं. इमरान हाशिमी के नेगेटिव रोल को लेकर भी काफी बज बना हुआ है. और आखिरी वजह सलमान खान और कैटरिना कैफ की जोड़ी.
रिपोर्ट की माने तो इमरान हाशिमी ने फिल्म टाइगर 3 के लिए बहुत मेहनत की है. फिल्म टाइगर 3 में इमरान हैवी बॉडी में भी नज़र आने वालें हैं. और जब बॉलीवुड के भाई जान और रोमांस किंग आमने सामने होंगें तब तो स्क्रीन पे धमाल मचना तय है. अभी हाल ही में आई अक्षय कुमार और इमरान हाशिमी की फिल्म सेल्फ़ी फ्लॉप साबित हुई हैं. लेकिन इमरान हाशिमी को फिल्म टाइगर 3 से बहुत उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:- फिल्म के बाद अक्षय कुमार का शो भी हुआ फ्लॉप
इमरान खान को लेकर कमाल आर खान ने एक ट्विट किया है. जो ट्विट इन्टरनेट खूब वायरल हो रहा है. कमाल आर खान ने ट्विट में बताया कि इमरान हाशिमी एक पनौती हैं. आगे ट्विट में कमाल आर खान ने लिखा कि इमरान हाशिमी की वजह से फिल्म टाइगर 3 के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को कट करने पड़े फिल्म के सीन्स में. कमाल के इस ट्विट से खूब बवाल मचा.लेकिन फिल्म टाइगर 3 के ऑफिसियल के तरफ से भी कोई ऐसी न्यूज़ नहीं आई है. फिल्म टाइगर 3 को लेकर सलमान खान बहुत सीरियस नज़र आ रहें है. इससे पहले फिल्म टाइगर 3 के दोनों पार्ट को लोगों ने खूब प्यार दिया था पहला पार्ट “एक था टाइगर” और दूसरा पार्ट “टाइगर जिंदा है” था.
फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.