
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री जिनती तेज़ी से आगे बढ़ रही है उसको देखके लग रहा है जल्दी ही वो बॉलीवुड से बड़ी इंडस्ट्री बन सकती हैं. बड़े-बड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार साउथ की फिल्मों एं नज़र आ रहें हैं. जैसे की सलमान खान, संजय दत्त और भी बहुत से बॉलीवुड के एक्टर साउथ इंडियन फिल्मों में नज़र आ रहें हैं. जहाँ बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ के बाद 100 करोड़ नहीं पार कर पा रहीं वही साउथ की कुछ फ़िल्में रिलीज़ से पहले 400 करोड़ की कमाई कर रही हैं. क्यूँ नहीं पठान फिल्म की तरह बॉक्स ऑफिस पे धूम मचा पायेगी सलमान खान की “”किसी का भाई किसी की जान””
अब ऐसा क्या हो रहा है जो लोग बॉलीवुड छोड़कर साउथ इंडियन फिल्मों की तरफ भाग रहें हैं. सबसे बड़ी वजह है कहानी जो बॉलीवुड फिल्मों में कहीं नज़र नहीं आ रहीं. वहीँ साउथ फिल्मों में खूब ज़बरदस्त कहानी दिखाई जा रही हैं. साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की एक फिल्म आ रही जिसका नाम है लियो. जिसने रिलीज़ से पहले 400 करोड़ कमा डाले. न्यूज़ एकदम ताज़ी-ताज़ी है. साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने एक से एक सुपर डुपर हिट फ़िल्में दे रहें हैं. थलपति विजय के साथ फिल्म लियो में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी नज़र आने वालें हैं.
थलपति विजय की इस फिल्म लियो को डायरेक्ट कर रहें हैं लोकेश कनगराज. इसी पहले डायरेक्टर लोकेश के साथ थलपति विजय ने फिल्म मास्टर की थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पे खूब धूम मचाई थी. लेकिन फिल्म लियो तो रिलीज़ से पहले ही धूम मचाना शुरू करदी है. बस अब देखना है फिल्म लियो रिलीज़ के बाद कितने बवाल मचाती हैं बॉक्स ऑफिस पे. फिल्म लियो 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.रिपोर्ट की माने तो फिल्म लियो ने 400 करोड़ अपनी राइट्स बेच के कमाई की है.
फिल्म लियो कई भाषाओँ में रिलीज़ होगी. लेकिन अब तो बॉलीवुड वालों को कुछ सीखना चाहिए साउथ इंडियन इंडस्ट्री से. क्यूँकी अभी हाल ही में अक्षय कुमार और इमरान हाशिमी फिल्म सेल्फी रिलीज़ हुई थी. और पहले ही दिन फिल्म सेल्फी मुह के बल गिर पड़ी. पहले दिन फिल्म सेल्फी ने कुल 4 करोड़ रूपये की कमाई थी. जिसके बाद खुद अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में आकर फिल्म सेल्फी फ्लॉप होने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी. अब अक्षय कुमार कर भी क्या सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- फिर बॉलीवुड के खिलाडी ने फिर दी फ्लॉप फिल्म, मुह के बल गिरी सेल्फी
फिल्म लियो की बात करें तो फिल्म ने अपने सैटेलाइट, डिजीटल, म्यूजिक और थियेट्रिकल राइट्स बेचकर 400 करोड़ की कमाई की है. रिपोर्ट की माने तो फिल्म लियो के 120 करोड़ में डिजिटल राइट्स नेटफिल्क्स ने ख़रीदा. सैटेलाइट राइट्स सन टीवी ने 70 करोड़ में ख़रीदा है. फिल्म लियो के म्यूजिक राइट्स 18 करोड़ में बिकें हैं और हिंदी सैटेलाइट राइट्स 30 करोड़ के करीब में बिक सकता है. फिल्म लियो का इंतज़ार थलपति विजय के फैन्स बड़ी बेचैनी से कर रहें हैं. फिल्म लियो को लेकर इन्टरनेट पे भी काफी बज बना हुआ है. उधर संजय दत्त के फैन्स भी कुछ ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहें हैं. केजीएफ 2 के बाद संजय दत्त फिर से एक बार फिल्म लियो में धमाल मचाते हुए नज़र आने वालें हैं. वैसे भी केजीएफ 2 के बाद संजय दत्त की फैन फालोविंग में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में.
फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.