September 18, 2024
Did Tiger Shroff become an actor by changing his name, and this is his old name

Image/Google

टाइगर श्रॉफ ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी. तो स्क्रीन पे खूब धमाल मचाया था. जिसके बाद से टाइगर श्रॉफ कई फिल्मों में नज़र आये. टाइगर श्रॉफ फिल्मों में अपने स्टंट खुद ही करते हैं. इसलिए लोग इनको खूब पसंद करते हैं. टाइगर श्रॉफ नाम इनका इनकी हरकतों की वजह से पड़ा था. लेकिन बाद में फिल्म डायरेक्टर ने टाइगर को इनके इसी नाम पे साइन कर लिया जिसके बाद तो लोग टाइगर का पुराना नाम ही भूल गए. टाइगर श्रॉफ आज के युवाओं के दिलों पे राज करते हैं अपनी फिटनेस और स्टाइल के चलते. फिटनेस और मार्शल आर्ट के चलते टाइगर श्रॉफ को खूब पसंद भी किया जाता है.

क्या है टाइगर श्रॉफ का असली नाम

जिनको आप टाइगर श्रॉफ ने नाम से जानते हैं ना. असल में उनका असली नाम है जय हेमंत श्रॉफ. टाइगर श्रॉफ अपने पिता और माँ के फ़िल्मी करियर को देखके बड़े हुए हैं. जिसके चलते टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट के साथ-साथ डांस भी करना खूब पसंद है. टाइगर श्रॉफ की फुर्ती देख के ही इनके पिता जैकी श्रॉफ ने टाइगर बुलाना शुरू किया था. जिसके बाद घर के लोग और टाइगर को जाने वाले लोग भी टाइगर को इसी नाम से बुलाने लगे. जिसके बाद लोग टाइगर श्रॉफ का असली नाम तो मानो भूल ही गए.

यह भी पढ़ें:- खुल गया अनिल कपूर की फिटनेस का राज़ बेटी सोनम कपूर ने खोल दी पोल

किस वजह से पड़ा जय हेमंत श्रॉफ से टाइगर श्रॉफ नाम

टाइगर श्रॉफ का नाम टाइगर रखने के पीछे भी एक छोटा-सा किस्सा है. जिसके बाद ही टाइगर का नाम जय हेमंत श्रॉफ से टाइगर श्रॉफ पड़ा था. असल में जब टाइगर श्रॉफ अपना स्कूल पूरा कर रहे थे तो क्लास के दैरान टाइगर श्रॉफ ने ऐसी हरकत करदी की उनका नाम ही बदल दिया उनके पिता जैकी श्रॉफ ने. दरअसल टाइगर श्रॉफ ने क्लास के दैरान एक टीचर को दांत काट लिया था. जिसके बाद से ही उनके पिता जैकी श्रॉफ उनको टाइगर बुलाने लगे .

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म है “छोटे मियां और बड़े मियां” जो 09 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ अक्षय कुमार भी नज़र आने वालें हैं. फिल्म छोटे मियां और बड़े मियां को डायरेक्टर अली ज़फर ने डायरेक्ट किया है. अब देखना यह है कि फिल्म सिनेमाघरों में कितना धमाल मचाती है.

यह भी पढ़ें:- इस हीरो से मिलिए जिसको सच में पता है एक्टर कैसे बना जाता है इतनी परेशानियों के बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *