राकुल प्रीत सिंह साउथ से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली एक्ट्रेस जिन्होंने फ़िल्मी दुनिया में धमाका मचा दिया. राकुल प्रीत सिंह हाल ही में स्पॉट हुई योगा सेंटर के बाहर और उनकी फोटोज हुई सोशल मीडिया पे वायरल.

अभी हाल ही राकुल प्रीत सिंह स्पॉट हुई योगा सेंटर के बाहर. राकुल प्रीत सिंह योगा सेंटर के बाहर पैपराजी को पोज़ भी दिए. उसके बाद राकुल प्रीत सिंह के फोटोज सोशल मीडिया पे आई और जम के वायरल हो गयी. राकुल प्रीत सिंह के इस नए फोटोज के बारे में इन्टरनेट पे खूब बहस भी हुई. लड़का और लडकियों में. वजह राकुल प्रीत सिंह की योगा ड्रेस.
फिर से ट्रोल हुई राकुल प्रीत सिंह
राकुल प्रीत सिंह अपने योगा ड्रेस के वजह से ट्रोल हो गयी. ट्रोलर ने वहीँ लिखना शुरू किया जो उनका काम होता है ज्ञान देना. एक यूजर ने लिखा “अब लगता है इनको भी उर्फी जावेद बनने का शौक लगा है”. एक दुसरे यूजर ने लिखा “यार इतना पैसा होने के बाद भी यह एक अच्छा कपडा नहीं ले सकती क्या बात है”.
राकुल प्रीत सिंह के बचाव में आये कुछ लोग
राकुल प्रीत सिंह के बचाव में ज्यादा लड़कियां सामने आई और एक-दो लड़के. बचाव में एक यूजर ने ट्रोलर को रिप्लाई देते हुए लिखा “कि आप तभी भी टोकते होंगे जब आपकी बहन का ब्रा साफ़-साफ़ नज़र आता है आपकी बहन के कपड़े के ऊपर से”. इतना लिखते ही पुरे कमेंट सेक्शन में सन्नाटा हो जाता है ज्ञान देने वाले जैसे गायब ही हो जाते है.
राकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म
राकुल प्रीत सिंह की दो बॉलीवुड फ़िल्में आने वाली है पहली है मेडे और दूसरी फिल्म है डॉक्टर जी. फिल्म डॉक्टर जी में राकुल प्रीत सिंह एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आने वाली हैं. हाल ही में राकुल प्रीत सिंह अर्जुन कपूर के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में नज़र आयी है।
यह भी पढ़ें:- क्या सच में हुआ है अंजली अरोरा का एमएमएस लीक
Pingback: दिशा पटानी को छोड़ इस एक्ट्रेस को डेट कर रहें है टाइगर श्रॉफ - Filmy Bulletin