ऋतिक रोशन और इनकी पत्नी सुज़ैन खान का तलाक भारत का सबसे महंगा तलाक माना जाता है. तलाक के बाद ऋतिक रोशन और इनकी एक्स वाइफ सुज़ैन खान, दोनों ही अपने अपने पार्टनर को अक्सर डेट करते नज़र आते है.

तलाक के बाद कई सालों तक अकेले रहने के बाद सुज़ैन खान एक्टर अर्सलान गोनी को डेट करना शुरू किया. सुज़ैन खान और अर्सलान गोनी इस समय विदेश में अपनी छुट्टी सेलिब्रेट कर रहें है. सुज़ैन खान ने विडियो शेयर किया जिसमे सुज़ैन खान अर्सलान गोनी को किस करती हुई नज़र आ रही है. विडियो सोशल मीडिया पे आया तो जम के वायरल हुआ.
ऋतिक रोशन भी कर रहें है इस एक्ट्रेस को डेट
ऋतिक रोशन की बात करें तो सबको ही पता ही कि ऋतिक रोशन सिंगर और एक्टर सबा आजाद को डेट कर रहें है. अभी हाल ही में ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ एअरपोर्ट पे नज़र आये थे. ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी की अफवाह अक्सर उडती रहती है. और सबा आजाद को भी अक्सर ऋतिक रोशन की फैमिली के साथ और हर फैमिली फंक्शन में देखा जाता है.
अब देखना यह है दोनों जोड़ी में से जल्दी शादी कौन करता हैं ?
फैन्स को ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन अभी कोई ऑफिसियल न्यूज़ सामने आई नहीं है. वहीँ ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान और इनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी की शादी की कोई ऑफिसियल न्यूज़ सामने अभी तक नहीं आई है. लगता है फैन्स को इनकी शादी के लिए लम्बा इंतज़ार करना होगा.
यह भी पढ़ें:- यूट्यूबर गौरव तनेजा बोले जो मैंने पुलिस को करने के लिए मना किया पुलिस ने वहीँ किया
[…] […]