
उर्फी जावेद अपने अलग अलग लुक को लेकर खूब चर्चा में रहती है. आपने इनकी बहुत सी वायरल विडियो देखी होंगी. उर्फी जावेद पहले शार्ट फिल्मों में काम करती थी. उर्फी जावेद की सोशल मीडिया पे अच्छी खासी फालोविंग भी है. उर्फी जावेद की विडियो आते ही सोशल मीडिया पे वायरल हो जाती है वजह है उर्फी का वायरल लुक. उर्फी जावेद हर रोज़ अलग अलग अंदाज़ में नज़र आती है.
उर्फी जावेद ने इन एक्ट्रेस को पिछाडा
उर्फी जावेद ने जिन एक्ट्रेस को पिछाडा वो है कंगना रनौत, जान्हवी कपूर और किअरा अडवाणी. उर्फी जावेद ने अपना नाम भी अभी हाल ही में बदल दिया है उर्फी ने अपने नाम से जावेद हटा दिया है.उर्फी अपनी नयी नयी ड्रेस को लेकर खूब ट्रोल भी होती है लेकिन उससे ज्यादा लोग उनको प्यार भी देते हैं.
यह भी पढ़ें:- कनिका मनन ने किया अपने पिता को इन्स्टा पे ब्लाक सामने आई यह वजह
जब उर्फी जावेद हुईं ट्रोल
उर्फी जावेद ने अभी हाल ही में एक विडियो शेयर किया था. जिसमे उर्फी जावेद ने ऐसा लुक था जिसको देख लोगों ने उर्फी जावेद को खूब ट्रोल किया. विडियो एक ट्रांसफॉर्मेशन विडियो है जिसमे उर्फी जावेद बोरे से बनी ड्रेस पहनती नज़र आ रही है. जिसके बाद लोगों ने खूब कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा “पैसा नहीं था तो हमसे मांग लेती बोरा पहनने की क्या जरूरत थी” एक और यूजर ने लिखा “वाह अब तो यह टार्ज़न भी बन गयी’.
[…] यह भी पढ़ें:- इन एक्ट्रेस को पिछाड़, उर्फी जावेद बनी… […]