राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, आज सुबह को उनका निधन हो गया. राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल के नाम से भी जाना जाता था.

राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल के अलावा भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था. एक वेब सीरीज आई थी 2020 में. जिसका नाम था SCAM 1992 उसमे केविन देव ने एक किरदार निभाया था. जो लोगों को खूब पसंद आया और सीन सोशल मीडिया पे खूब वायरल हुआ. कुछ लोग तो राकेश झुनझुनवाला को पहले से ही जानते थे लेकिन वेब सीरीज के बाद से राकेश झुनझुनवाला को और पॉपुलरिटी मिली. राकेश झुनझुनवाला का किरदार निभाया था केविन देव ने.
राकेश झुनझुनवाला का रोल प्ले करके फेमस हुए थे केविन देव
केविन देव ने जब से राकेश झुनझुनवाला का रोल प्ले किया है वेब सीरीज से तब से केविन देव की पॉपुलरिटी में भी खूब इजाफा हुआ है. सोशल मीडिया पे राकेश झुनझुनवाला बने केविन देव का फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पे खूब वायरल हुआ. सबको राकेश झुनझुनवाला बनने का भूत सवार हो गया. जिसके चलते वेब सीरीज आने के बाद लोगों ने भी शेयर मार्किट में खूब दिलचस्पी दिखायी.
स्कैम 1992 वेब सीरीज के चलते कई स्टार्स को मिला था फेम
स्कैम 1992 वेब सीरीज बनी थी हर्षद मेहता के किये जाने वाले स्कैम पे. वेब सीरीज को निर्देशित हंसल मेहता द्वारा किया गया था. हर्षद मेहता का रोल प्ले किया था प्रतिक गाँधी ने.
जिनको इस वेब सीरीज से खूब फेम मिला और सोशल मीडिया पे प्रतिक गाँधी की एक्टिंग के खूब चर्चे भी हुए. और प्रतिक गाँधी को बच्चा बच्चा इस वेब सीरीज के चलते जाने लगा. केविन देव भी राकेश झुनझुनवाला का रोल प्ले करके खूब नाम कमाया.
यह भी पढ़े:- दिशा पटानी को छोड़ इस एक्ट्रेस को डेट कर रहें है टाइगर श्रॉफ
Pingback: आपत्तिजनक स्थिति में गर्लफ्रेंड के साथ कार में पकड़े गए नागा चैतन्य - Filmy Bulletin