
खबर यह चली ही थी कि प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) एक-दुसरे को डेट कर रहें हैं और जल्दी ही शादी करने वाले हैं. एक रिपोर्ट की माने को जल्द ही कृति सेनन और प्रभास सगाई करने वाले थे. और वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इशारों-इशारों में कह भी दिया था. लेकिन कृति सेनन ने प्रभास को डेट करने वाली बात पे कुछ ऐसा कह दिया की लोग हैरान हो गए. प्रभास ने किया कृति सेनन को प्रपोज दोनों जल्द ही कर सकते हैं सगाई
शूटिंग के दौरान कृति सेनन को प्रभास ने किया था प्रपोज़
रिपोर्ट की माने को फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के सेट पे प्रभास ने कृति सेनन को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज़ किया था. प्रभास (Prabhas) के प्रपोज़ल पे कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाँ भी कर दिया था. न्यूज़ कहीं से लीक हुई इन्टरनेट पे आयीं. और खूब ज़बदस्त तरीके से वायरल हुईं. इस रिश्ते पे वरुण धवन (Varun Dhawan) की बातों ने तो मुहर लगा दी थी लेकिन ना तो कृति सेनन ने और ना ही प्रभास ने ऑफिसियली इस रिश्ते के बारे में कुछ कहा नहीं.

कृति सेनन ने प्रभास संग रिश्ते को लेकर बताया सच
कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने इन्स्टाग्राम पे स्टोरी शेयर करके लिखा कि ना तो यह प्यार है और न ही PR हैं. रियलिटी शो पे हमारा भेड़िया कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया. भेड़िया से मतलब वरुण धवन (Varun Dhawan). और उसके कुछ मज़ेदार मज़ाक ने कुछ चीख-पुकार भरी अफवाहों को जन्म दिया. इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा करे- मुझे अपना बुलबुला फोड़ने दीजिए। और इतने लिखने के बाद कृति सेनन ने में लिखा फेक न्यूज़.
यह भी पढ़ें:- बाबिल खान का जीवन परिचय | Babil Khan Biography in Hindi [Age, Height, Wiki]
प्रभास के साथ इस फिल्म में नज़र आने वाली हैं कृति सेनन
कृति सेनन (Kriti Sanon) प्रभास (Prabhas) के साथ फिल्म आदिपुरुष में लीड रोल में नज़र आने वाली हैं. फिल्म आदिपुरुष जनवरी 2023 में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन ख़राब VFX के चलते फिल्म को अब जून 2023 में रिलीज़ किया जायेगा. आदिपुरुष का टीज़र रिलीज़ होते ही लोगों के निशाने पे आ गया था. लोगों ने आदिपुरुष (Adipurush) एक हर एक कलाकार को खूब ट्रोल किया था.
तुरंत बॉलीवुड अपडेट के लिए फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.