शहनाज़ गिल बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूरी तरह से टूट चुकी थी. लेकिन लगता है सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज़ गिल के जिंदगी में एक बार फिर से प्यार लौटा है.

शहनाज़ गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ भी कहा जाता है. फैन्स को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की जोड़ी खूब पसंद थी. लेकिन कुदरत को तो कुछ और ही मंज़ूर था. और सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितम्बर 2021 को दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज़ गिल पूरी तरह से टूट चुकी थी. लेकिन अब एक अब फिर शहनाज़ गिल की जिंदगी में प्यार की एन्र्टी हो चुकी है. दिशा पटानी को छोड़ इस एक्ट्रेस को डेट कर रहें है टाइगर श्रॉफ

किसको डेट कर रही हैं शहनाज़ गिल ?
सलमान खान की फिल्म “कभी ईद कभी दीवाली” से शहनाज़ गिल बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है. फिल्म के सेट पे ही शहनाज़ गिल अपना दिल बैठी. रिपोर्ट की माने तो शहनाज़ गिल एक्टर, कोरियोग्राफर राघव जुयाल को डेट कर रही है. राघव जुयाल भी सलमान खान की फिल्म में बतौर एक्टर नज़र आने वाले है.
साथ एक ट्रिप पे नज़र आये थे शहनाज़ गिल और राघव जुयाल
रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज़ गिल और राघव जुयाल ऋषिकेश ट्रिप पर एक साथ गए थे. दोनों को एक साथ एअरपोर्ट पे भी देखा गया था. बस फिर क्या था लोगों के लिए इतना काफी था लोगों ने घर बैठे ही जोड़ियाँ बना डाली शहनाज़ गिल और राघव जुयाल. पर इस पे शहनाज़ गिल के तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है लेकिन जो राघव जुयाल ने कहा है वपो आपको जाना चाहिए.
राघव जुयाल क्या कहा शहनाज़ गिल से रिश्ते के बारे में
एक न्यूज़ प्रोटल से बात करते हुए राघव जुयाल ने इसपे बात की. कि वो क्या सच में शहनाज़ गिल को डेट कर रहें है. राघव जुयाल ने बताया ” कि मैं ऐसी बातों पर बात ही नहीं करना चाहता. क्यूंकि ऐसी बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता”. और राघव जुयाल ने आगे कहा “टेंशन ले की बात नहीं है. यह धुल जल्द ही बैठ जाएगी ऐसी बातों पे ध्यान न दे तो अच्छा है.
यह भी पढ़ें:- नहीं हुआ है लाल सिंह चड्ढा को एक भी रुपए का नुकसान, मेकर्स ने किया कन्फर्म
Pingback: Shehnaaz Gill Networth: सोशल मीडिया पे एक पोस्ट का लाखों लेती है शहनाज गिल - Filmy Bulletin
Pingback: लाल सिंह चड्ढा के बाद अब ट्रोर्ल्स के टारगेट पे सलमान खान और शाहरुख़ खान - Filmy Bulletin
Pingback: मीडिया से बात करते हुए विजय देवरकोंडा ने मेज पर रखा पैर विडियो वायरल - Filmy Bulletin