साउथ सुपर स्टार नागा चैतन्य आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान नागा चैतन्य ने एक हैरान कर देने वाली कहानी सबको सुनाई.

नागा चैतन्य आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आने वाले है. जिसको लेकर नागा चैतन्य खूब चर्चे में है. अभी हाल ही में नागा चैतन्य ने अपनी वाइफ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को तलाक दिया है. यह जोड़ी लोगों को खूब पसंद थी लेकिन तलाक की खबर ने सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के फैन्स को ज़बदस्त झटका दिया था. एक पुराने इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने बताया कि उनको हैदराबाद पुलिस ने उनको उनकी गर्लफ्रेंड के साथ कार की पिछली सीट पे मेकआउट करते पकड़ लिया था.
गर्लफ्रेंड के साथ मेकआउट करते रंगे हाथ पकड़े गए थे नागा चैतन्य
नागा चैतन्य ने इंटरव्यू में बताया कि हैदराबाद में मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछली सीट पे मेकआउट करते हुए पकड़ा गया था. पुलिस ने मुझको रंगे हाथ पकड़ा था. फिर रिपोर्टर ने नागा चैतन्य से पूछा क्या आपको डर नहीं लगा था. तो इसपे नागा चैतन्य ने बताया कि मुझे पता था मैं क्या कर रहा हूँ तो इसमें डरने जैसा कुछ नहीं था. हां क्या हुआ तो नहीं लेकिन कहानी सुनाने के लिए मुझे एक कहानी मिल गयी.
शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहें है नागा चैतन्य
खबर है कि नागा चैतन्य अपने तलाक के बाद अब शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहें है पर इसका कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट ना तो नागा चैतन्य और ना ही शोभिता के तरफ से आया है. लेकिन अकसर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को एक साथ देखा जाता है. जिससे लोग यही अंदाजा लगा रहे है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला एक दुसरे को डेट कर रहें है.
नागा चैतन्य की आने वाली फ़िल्में
नागा चैतन्य के लिए फिल्मों के लाइन लगी हुई है. उनकी आने फिल्म है ‘एक अनाम’. इस पहले नागा चैतन्य की फिल्म ‘थैंक यू’ 22 जुलाई को रिलीज़ हुई थी. ‘थैंक यू’ नागा चैतन्य के साथ राशि खन्ना भी नज़र आयीं थी.
यह भी पढ़ें:- स्कैम 1992 वेब सीरीज में इस एक्टर ने निभाया था राकेश झुनझुनवाला का रोल और हो गया था रातों-रात फेमस
Pingback: अंजलि अरोड़ा ने बोल्ड अंदाज़ में फहराया झंडा लोगों ने किया ट्रोल - Filmy Bulletin
Pingback: बिना ब्रा के मुंबई की सडकों पे नज़र आयीं पूनम पाण्डेय, फोटोज और विडियो हुए वायरल - Filmy Bulletin