आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पे खूब छाई रही. फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने का ट्रेंड खूब चला था सोशल मीडिया पे.

एक न्यूज़ इस वक़्त इन्टरनेट पे खूब वायरल हो रही है. जिसमे यह बताया जा रहा कि लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स आमिर खान से फिल्म का जो नुकसान हुआ है. उसका हर्जाना आमिर खान से मांग रहें है. लेकिन लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने खुद इस बात पे आकर सफाई दी है. वायकॉम 18 के सीओओ अजीत अंधारे ने बताया की कोई बाहरी डिस्ट्रीब्यूटर नहीं हैं और पहली बात तो फिल्म को पैसे का नुकसान नहीं हुआ है और लाल सिंह चड्ढा अभी तक भारत और वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में चल रही है. अंजलि अरोड़ा ने बोल्ड अंदाज़ में फहराया झंडा लोगों ने किया ट्रोल
क्यूँ लोगों ने किया लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट
लाल सिंह चड्ढा फिल्म को आमिर खान और आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की वजह से बायकॉट वाला मामला झेलना पड़ा. जब भारत और टर्की के रिश्ते ठीक नहीं थी तभी आमिर खान की एक फोटो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हुई. जिसमे आमिर खान प्रथम महिला के साथ नज़र आ रहे थे. और आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भारत को ना रहने लायक कह दिया था. जिसका बदल लोगों ने लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करके लिया. पर इसका कुछ ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया.
विदेश में KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की विदेश में तो ज़बरदस्त फैन फालोविंग है. शायद इसलिए आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने वाला ट्रेंड विदेश में ना के बराबर चला. फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने विदेश में कुल 32 करोड़ का कारोबार कर लिया 4 दिनों में यानी डॉलर में कहे तो 4 मिलियन डॉलर का और KGF 2 ने सिर्फ टोटल 9 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था विदेश में जिसके चलते यह कह सकते है कि हो सकता हो विदेश में KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
यहं भी पढ़ें:- अंजलि अरोड़ा ने बोल्ड अंदाज़ में फहराया झंडा लोगों ने किया ट्रोल
Pingback: शहनाज़ की जिंदगी में फिर लौटा प्यार, इस एक्टर को कर रहीं है डेट - Filmy Bulletin
Pingback: लाल सिंह चड्ढा के बाद अब ट्रोर्ल्स के टारगेट पे सलमान खान और शाहरुख़ खान - Filmy Bulletin
Pingback: 238 करोड़ रुपये यानी की $30 मिलियन है अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की नेट इनकम - Filmy Bulletin