एक वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हुआ था। जिसको खुद उर्वशी रौतेला ने शेयर किया था। जिसके बाद उर्वशी रौतेला और नसीम शाह के अफेयर की अफवाह उड़ने लगी थी।

उर्वशी रौतेला आज कल खूब चर्चा में हैं। कभी वजह होती है ऋषभ पंत तो कभी पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह। पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के बयान के बाद उर्वशी रौतेला फिर से एक बार चर्चा में हैं। नसीम शाह ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को पहचाने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद नसीम शाह का इंटरव्यू वाला वीडियो इंटरनेट पे खूब बवाल काट रहा है। Brahmastra box office collection Day 4: ब्रह्मास्त्र ने चौथे दिन कमाए कितने करोड़ रुपए
नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को पहचाने से किया इनकार
नसीम शाह से एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला के बारे में पूछने के बाद नसीम शाह ने बताया कि ‘ऐसा कोई प्लान नही हैं। और मेरे मुस्कुराने वाली बात है तो मुझे नहीं पता उर्वशी रौतेला कौन हैं और क्या करती हैं। किस तरह की वीडियो शेयर करती है। और क्रिकेट खेलने के अलावा मेरा कोई दूसरा प्लान नहीं है।’
यह भी पढ़ें: सामने आयीं ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी की डेट
Relax guys Naseem Shah unfollowed Urvashi 😂#UrvashiRautela #NaseemShah pic.twitter.com/TVkD8L3IHy
— MUSKAN 🇵🇰 (@Musskey) September 12, 2022
नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को अनफॉलो
नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को इंस्टाग्राम पे फॉलो किया था। लेकिन अपने बयान के बाद नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को अनफॉलो कर दिया। जिसके बाद नसीम शाह के फैंस नसीम शाह ही को जबरदस्त ट्रोल कर दिया। उर्वशी रौतेला और पाकिस्तान क्रिकेटर नसीम शाह का एक वीडियो मैच के दौरान खूब वायरल हुआ था। वीडियो में उर्वशी रौतेला को देख नसीम शाह मुस्कुराते नजर आते हैं और उर्वशी रौतेला नसीम शाह को देख शर्माती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो एक फैन द्वारा बनाई हुई थी। जिसको खूब उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था।
तुरंत बॉलीवुड अपडेट के लिए फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.