ऋतिक रोशन की कृष 4 को लेकर फैन्स काफी बेताब है. ऐसा कहा जा रहा है कि राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन से खफा हैं और इसलिए राकेश रोशन कृष 4 का डायरेक्शन नहीं करेंगें.

खबर ऐसी आई है कि कृष 4 का राकेश रोशन नही कोई और डायरेक्शन करेगा. खबर सोशल मीडिया पे आई और लोगों ने तरह तरह की बातें करना शुरू कर दिया. एक रिपोर्ट की माने को बाप-बेटे में कुछ विवाद के चलते बाप राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 का डायरेक्शन करने से मना कर दिया है. लेकिन यह खबर पुरे तरीके से झूठी है. राकेश रोशन का डायरेक्शन ना करने की वजह कुछ और है. लाइगर फ्लॉप होने के बाद बंद हुआ JAN GAN MAN फिल्म का ड्रीम प्रोजेक्ट
कृष 4 का डायरेक्शन क्यूँ नही करेंगें राकेश रोशन
एक रिपोर्ट की माने तो ऋतिक रोशन को लगता है. कि इन चार पांच सालों में दर्शकों का फ़िल्मी टेस्ट बदल चुका है. और ऐसे में ऋतिक रोशन को फिल्म के लिए ऐसे डायरेक्टर की तलाश है. जो आज के फ़िल्मी टेस्ट की हिसाब से दर्शकों के लिए फिल्म कृष 4 का डायरेक्शन करें. बस यही वजह है कि राकेश रोशन फिल्म कृष 4 का डायरेक्शन नहीं करेंगें.
कृष 4 में वापसी कर सकता है जादू
कृष फ्रेंचाइजी की शुरुआत फिल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी. फिल्म कोई मिल गया भी सुपरहिट थी. उसके बाद आई कृष भी सुपरहिट थी. कृष 3 लोगों को उतना ख़ास पसंद नहीं आई थी. लेकिन कृष 3 भी हिट रही थी. अब फैन्स को इंतज़ार है कृष 4 का जिसके लिए ऋतिक रोशन खूब मेहनत कर रहें है. ऐसा बताया जा रहा है कि हो सकता हो कृष 4 में कोई मिल गया वाले जादू की फिर से एंट्री हो.
और पढ़ें:- अनन्या पाण्डेय, सुहाना खान और शनाया कपूर में सबसे पहले शादी कौन करेगा, शनाया ने बता दिया