Ali Fazal and Richa Chadha Wedding Date :- ऋचा चड्ढा और अली फज़ल कई सालों से एक-दुसरे को डेट कर रहें हैं. अक्सर दोनों को एक साथ छुट्टियाँ मानते देखा जाता हैं. 2020 में ही शादी करने वाले थे अली फज़ल और ऋचा चड्ढा लेकिन कोरोना के चलते शादी टल गयी.

अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा कई सालों से एक-दुसरे को डेट कर रहें हैं. इन दोनों की शादी की चर्चाएँ बहुत पहले से हैं. 2020 में ही अली फज़ल और ऋचा चड्ढा (Ali Fazal and Richa Chadha Wedding Date) ने शादी कर ली होती लेकिन क्रोरोना के चलते इनको अपनी शादी की डेट टालनी पड़ी. अभी हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी की डेट सामने आ चुकी है. टाइट ड्रेस पहनकर ईशा गुप्ता ने लगाई इन्टरनेट पे आग
इस डेट को होगी ऋचा और अली फज़ल की शादी
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल (Ali Fazal and Richa Chadha Wedding Date) की शादी की शुरुआत सितम्बर के आखिर हफ्ते से शुरू होकर अक्टूबर तक जाएगी. एक रिपोर्ट की माने तो ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 30 सितंबर को दिल्ली जिमखाना से शुरू होगा. और तीन दिनों तक सेलिब्रेशन चलेगा. मेहंदी और संगीत की रस्में 1 अक्टूबर को होगी. और 2 अक्टूबर को ऋचा चड्ढा और अली फज़ल अपने परिवार के लिए पार्टी रखी हैं.
यह भी पढ़ें:- आलिया और रणबीर ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए, इतने करोड़ रुपए लियें हैं
दिल्ली नहीं मुंबई में होगी शादी
अली फज़ल और ऋचा चड्ढा (Ali Fazal and Richa Chadha Wedding Date) दिल्ली के सेलिब्रेशन के बाद मुंबई आयेगें और अपने मुंबई स्थित के कराए के बंगले में 6 अक्टूबर को शादी करेंगें. और 7 अक्टूबर को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए रिसेप्शन करेंगें मुंबई में. रिपोर्ट की माने को ऋचा चड्ढा और अली फज़ल फुकरे की शूटिंग के दौरान एक-दुसरे के करीब आये थे. 2019 अली फज़ल ने ऋचा चड्ढा को पर्पोज़ किया था.
तुरंत बॉलीवुड अपडेट के लिए फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.