अभी हाल ही में सोहेल खान ने अपनी पत्नी सीमा सजदेह से तलाक ले लिया है. सोहेल और सीमा के दो बेटे है. एक शो के इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने बताया कि क्यूँ खान हटाने से नाराज़ हो गया था उनका बेटा निर्वान खान.

Fabulous Lives of Bollywood Wives का दूसरा सीज़न नेटफिल्क्स पे शुरू हो चुका है. दुसरे सीज़न में महीप कपूर, सीमा सजदेह, नीलम कोठारी और भावना पांडे नज़र आयीं. फैन्स को Fabulous Lives of Bollywood Wives 2 का सीज़न भी खूब पसंद आ रहा है. एक्टर्स की बीवी अपनी-अपनी लाइफ से जुड़े किस्से बता रही थी. सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने ऐसा किस्सा शेयर किया जिसको सुनके हर कोई हैरान हो गया. ब्रह्मास्त्र रिलीज़ होने से पहले, ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की ब्रह्मास्त्र 2
खान हटाने से माँ से नज़र हुए निर्वान खान
सीमा सजदेह ने बताया कि तलाक के बाद मैंने अपने नेमप्लेट से खान और नेम हटा लिया. जो मेरे बड़े बेटे निर्वान खान को पसंद नहीं आया और वो इस बात पे मुझसे नाराज़ हो गया. आगे सीमा सजदेह ने बताया नेमप्लेट पे मैंने सिर्फ सीमा, निर्वान और योहान लिखवा दिया. जिसके बाद से निर्वान से बात से नाराज़ हो गया. कि अपने खान सरनेम हमारे नाम के आगे से क्यूँ हटा दिया.
खान हटाने के बाद निर्वान ने क्या कहा अपनी माँ सीमा सजदेह से
सीमा सजदेह ने Fabulous Lives of Bollywood Wives 2 शो में आगे बताया कि निर्वान नाराज़ होकर कहता है. कि हम सब खान है. फैमिली में तो सिर्फ चार ही लोग है. और हम सब खान हैं. इसकी क्या जरूरत थी. आखिर आप भी खान हैं, और हम सब भी खान ही हैं.
सीमा सजदेह ने बताया निर्वान उनके तलाक को लेकर क्या सोचते हैं
एक इंटरव्यू के दौरान सीमा सजदेह ने बताया की उनके दोनों बेटे उनके तलाक के बारे में क्या सोचते है? सीमा सजदेह ने बताया छोटा बेटा योहान 10 साल है उसको कोई फ़िक्र भी है या नहीं मुझे नहीं पता लेकिन मेरा बड़ा बेटा निर्वान से सही मानता है.
यह भी पढ़ें:- ब्रह्मास्त्र हो सकती है सुपरहिट मिले यह संकेत