
जहाँ बायकाट करने के बाद फिल्म को अपना बजट निकलना मुश्किल हो जाता हैं वहीँ आखिर बायकाट के बाद भी शाहरुख़ खान की फिल्म ने कैसे एक हज़ार करोड़ का बिजनेस कर लिया. फिल्म रिलीज़ से पहले लोगों ने तो सोचा ही नहीं था ऐसा होगा. कुछ मीडिया के लोगों के तो फिल्म रिलीज़ से पहले ही फिल्म को फ्लॉप बता दिया था. यह सच हैं की फिल्म में कोई ख़ास कहानी नहीं है. लेकिन इस फिल्म में कुछ ऐसा था जो बॉलीवुड की आनी वाली फिल्मों में नहीं था.
और वोह थे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान. फिल्म पठान से शाहरुख़ खान ने चार साल इंडस्ट्री में वापसी की. और ऐसी वापसी की किसी ने सोचा भी नहीं था. हाँ यह बात सच है फिल्म पठान अपनी कहानी से नहीं चली यह फिल्म, फिल्म में शाहरुख़ खान के वजह से चली. और ऐसी चली की. जो एक्टर सोच रहे थे थी अब तो बॉलीवुड गया लेकिन शाहरुख़ खान ने फिर से उन सब एक्टर्स के अन्दर ज़ज्बा भर दिया. कि अभी बहुत स्कोप है बॉलीवुड में.
हाँ यह भी सच हैं किंग खान मतलब शाहरुख़ खान की पोपुलार्टी वर्ल्डवाइड इतनी ज्यादा की हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भी नहीं हैं. और कहीं न कहीं शाहरुख़ खान को श्री नरेन्द्र मोदी जी का फुल सपोर्ट हैं. क्यूंकि जब असम के मुख्मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक इंटरव्यू में कह दिया था. कि कौन हैं शाहरुख़ खान मैं नहीं जानता. और विडियो सोशल मीडिया पे आया और खूब वायरल हुआ. जिसके कुछ देर बाद खुद हेमंत बिस्वा सरमा ने खुद इस बात पे आकर सफाई दी थी.
और दूसरा किस्सा किंग खान की पोपुलार्टी का, यह किस्सा मिस्र का है जहाँ भारत के एक यात्री को मिस्र की किसी दूकान पे कुछ लेना था लेकिन उस भारतीय के पास पैसे ना होने के कारण उसने मिस्र के दूकानदार के अपनी परशानी बताई. और बताया की मैं भारत से हूँ. जिसपे मिस्र के दुकानदार ने यह कहते हुए उस भारतीय को बिना पैसे में सामान दे देता है कि अरे आप शाहरुख़ खान के देश से हैं कोई नहीं अपना ईमानदार ही होगें. यह हैं शाहरुख़ खान के पोपुलार्टी की कुछ किस्से.

जो बताती है कि शाहरुख़ खान ने वर्ल्डवाइड में कितनी पोपुलार्टी है. तो फिल्म पठान में चाहे कहानी होती या ना होती शाहरुख़ खान के वजह से यह फिल्म चलनी ही थीं. और दूसरी बड़ी वजह शाहरुख़ खान और सलमान खान का एक साथ नज़र आये. शाहरुख़ खान और सलमान खान को लोग कई सालों से एक साथ किसी फिल्म में देखना चाहते थे. फिल्म पठान में YRF स्टूडियो वालों ने वो भी कर दिया. तो फिल्म पठान को कुछ परसेंटेज किसका भी फायदा हो गया.

और तीसरी वजह जो कई फैन्स और फ़िल्मी बुलेटिन खुद मान रही है. कि शाहरुख़ खान के सामने जॉन अब्राहम का विलेन नज़र आना. जॉन अब्राहम ने पठान फिल्म में बतौर विलेन नज़र आके सबके सामने जॉन अब्राहम ने यह साबित कर दिया की. जॉन अब्राहम कुछ भी कर सकता है. और पक्का जॉन अब्राहम के वजह से भी फिल्म पठान का कुछ तो फायदा हुआ.

अब आखिरी और फिल्म पठान को 1000 करोड़ तक लेकर जाने में सबसे ज्यादा हाथ दीपिका पादुकोण का. और ऐसा क्यूँ यह भी जान लीजिये अगर भगवा कलर की बिकिनी पहनकर अगर दीपिका पादुकोण ने बेशरम रंग पे डांस ना किया होता तो शायद फिल्म को 1000 करोड़ तक जाने के लिए सोचना पड़ता. लेकिन अब यह बात तो सच है बायकाट का ऐसा ट्रेंड निकला की. फिल्म पठान को रिलीज़ होते ही वो उपाधि दिला दी जो आज तक किसी फिल्म को ना मिल पायी. बायकाट गैंग को फिल्म पठान सुपरहिट होने के बाद खूब सुना पड़ा. शायद आने वाली शाहरुख़ खान की फिल्मों को कोई बायकाट कराने की सोचेगा भी नहीं .
फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.