Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सोनाली फोगाट अभिनेत्री के साथ-साथ बीजेपी से विधायक भी थी. निधन से पहले सोनाली फोगाट ने अपनी बहन से कुछ गड़बड़ होने की बात कही थी.

सोशल मीडिया के जरिये लोगो को हँसाने वाली और बीजेपी विधायक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक शोक है. सोनाली फोगाट निधन से पहले ही अपने बहन से बात कर बताया था. कि मै 27 तारीख को वापस आउंगी. एक लोकल न्यूज़ चैनल से बात करते हुए सोनाली फोगाट की बहन ने बताया कि सोनाली ने मम्मी से बात करते हुए कहा था. कि मम्मी मुझे कुछ गड़बड़ हो रही है शरीर में। खाना खाते वक्त कुछ होने लगता है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई कुछ कर रहा है मेरे ऊपर। फिर शाम को बात हुई तो सोनाली तब भी मम्मी से कह रही थी. कि मुझे सही नहीं लग रहा है। मेरे ऊपर कोई साजिश हो रही है। ब्रा के मुंबई की सडकों पे नज़र आयीं पूनम पाण्डेय, फोटोज और विडियो हुए वायरल
सोनाली फोगाट की बेटी
सोनाली फोगाट के निधन के बाद कई घंटों तक सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा को नहीं बताया गया कि उनकी माँ अब इस दुनिया में नहीं है. सोनाली फोगाट के घर वाले ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सोनाली फोगाट की बेटी को खबर की जायेगी. सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पे अक्सर अपनी बेटी यशोधरा फोगाट के साथ नज़र आती थी.
सोनाली फोगाट कौन है ?
इसे महीने रिलीज़ होने वाली थी सोनाली फोगाट की वेब सीरीज सौराष्ट्र. सोनाली फोगाट मशहूर हरियाणवी गाने बंदूक आली जाटणी में भी नज़र आई थी. इसके अलावा सीरियल “अम्मा” में भी नज़र आई थी सोनाली फोगाट. 2020 में सोनाली फोगाट का एक विडियो खूब वायरल हुआ था जिसमे सोनाली फोगाट एक अधिकारी को चपल से मारती नज़र आ रही थी. सोनाली फोगाट की सोशल मीडिया पे खूब ज़बरदस्त फैन्स फालोविंग थी. अपने पति के सलाह पे सोनाली फोगाट ने राजनीति में एंट्री की थी.
यह भी पढ़े:- आखिर कृष्णा ने क्यों छोड़ा द कपिल शर्मा शो, यह वजह आई सामने
Pingback: इंडिया में नहीं चली लाल सिंह चड्ढा, लेकिन विदेश में 2022 में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी - Filmy Bulletin
Pingback: इतनी करोड़ कमा सकती है विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर - Filmy Bulletin