यह बॉलीवुड सुपरस्टार जो अपनी फिल्म हिट होने का सपना देख रहें हैं

बॉलीवुड फिल्मों का हाल वो हुआ है आज कल जो बताने लायक भी नहीं है. लेकिन आज हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार के बारे में बताने जा रहें हैं. जो आज कल अपनी फिल्म हिट होने का सपना तो जरुर देख रहें होंगें 2023 में. क्यूंकि पिछले कुछ साल इन बॉलीवुड स्टार्स के दिन बहुत बुरा गुज़रा. इनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पे कमाल नहीं मचा पायी. लेकिन अब 2023 में इनकी आने वाली फिल्म कितनी कितना धमाल मचाती है यह देखना होगा. बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ होके 5 करोड़ नहीं कमा पाई वहीँ इस साउथ फिल्म ने रिलीज़ से पहले 400 करोड़ कमा लिये

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की हाल ही में आई फिल्म विक्रम वेधा भी बॉक्स ऑफिस पे कुछ कमाल ना कर पायी. लेकिन ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर से ऋतिक रोशन के फैन्स को बहुत उम्मीद है. उसके बाद हो सकता हो ऋतिक रोशन की कृष 4 जिससे खुद ऋतिक रोशन को उम्मीद है. वैसे ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर 2024 में रिलीज़ होने वाली है.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अब इनको क्या ही कहना लगातार 3 फ़िल्में फ्लॉप दे चुके हैं. लेकिन हेरा फेरी 3 से जल्द ही शानदार वापसी कर सकते हैं. और फिल्म हेरा फेरी 3 का इतना बज बना हुआ है कि पक्का यह फिल्म हिट साबित हो सकती है. इस पहले 2022 में पृथ्वीराज और रक्षाबंदन और 2023 सेल्फी फ्लॉप साबित हुई है.

वरुण धवन

वरुण धवन वैसे तो इनको स्टार किड कहके ज्यादा ट्रोल किया जाता हां लेकिन उनको कितनी ज़बरदस्त एक्टिंग आती है यह तो सब जानते हैं बताने कि जरूरत नहीं. 2022 में वरुण धवन की फिल्म भेड़िया आई थी. लेकिन कब स्क्रीन से उतर गयी किसको पता भी नहीं चला. लेकिन आने वरुण धवन को अपनी आने वाली फिल्मों से बहुत उम्मीद है. 2023 में फिल्म बवाल में वरुण धवन लीड रोल में नज़र आने वालें हैं.

सलमान खान

अब बात करते हैं बॉलीवुड के भाई जान की. इनकी भी अंतिम फिल्म फ्लॉप तो हुई थी लेकिन फिल्म अपनी इज्जत बचाते हुए फ्लॉप हुई और फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली थी. अब 2023 की बात करते तो सलमान खान की दो फ़िल्में आने वाली हैं पहली फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” और दूसरा फिल्म है “टाइगर 3”. अब देखना तो यह होगा भाई कितनी भाईगीरी दिखा पाते हैं अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पे .

सन्नी देओल

सन्नी देओल का रिकॉर्ड तो अक्षय कुमार से भी बढ़िया हैं क्यूंकि सन्नी देओल लगातार कुल 10 फ़िल्में फ्लॉप दे चुकें हैं. लेकिन अब सन्नी देओल की ग़दर 2 आने वाली हैं. जिससे सन्नी देओल के साथ-साथ उनके फैन्स को भी बहुत उम्मीद हैं. अब देखिये कितना बॉक्स ऑफिस पे ग़दर मचाती है सन्नी देओल की फिल्म.

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने भी साल 2022 दो फ्लॉप फ़िल्में दी हैं .पहली फिल्म है जयेश भाई जोरदार और दूसरी फिल्म है सर्कस दोनों ही ज़बरदस्त फ्लॉप रही थी. अब इस साल यानी 2023 में रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म से रणवीर सिंह और उनके फैन्स को बहुत उम्मीद है.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर इस नाम भूलना इस लिस्ट में यह ठीक बात नहीं. क्यूंकि 2022 में शाहिद कपूर की साउथ रीमेक फिल्म जर्सी आई थी. कहानी तो ज़बरदस्त थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पे चल नहीं पायी. लेकिन 2023 की बात करें तो शाहिद कपूर की फिल्म योद्धा आने वाली है. जिसके लिए शाहिद कपूर ने बहुत मेहनत की है.

यह भी पढ़ें:- फिल्म के बाद अक्षय कुमार का शो भी हुआ फ्लॉप

टाइगर श्रॉफ

इस साल 2023 में टाइगर श्रॉफ की दो फिल्म आने वाली हैं पहली फिल्म गणपत और दूसरी फिल्म छोटे मियां और बड़े मियां जिसमे टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय कुमार भी नज़र आने वाले हैं. और 2022 में आई टाइगर श्रॉफ की फिल्म हिरोपंती 2 फ्लॉप हो गयी थी.

 फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.

Leave a Comment