शाहरुख़ खान की जवान में कैमियो करेगा बॉलीवुड के यह सुपरस्टार

शाहरुख़ खान पठान फिल्म की सफलता के बाद अब फिल्म जवान में नज़र आने वालें हैं. फिल्म जवान की शूटिंग जोरों से चल रही है. लेकिन फिल्म जवान में कैमियो की बात करें तो पहले फिल्म जवान में शाहरुख़ खान के साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नज़र आने वाले थे कैमियो रोल में लेकिन अब खबर आ रही है. कि शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जवान में कैमियो कोई बॉलीवुड सुपरस्टार करेगा. शाहरुख़ खान की अभी हाल ही में आई फिल्म पठान में सलमान खान ने कैमियो किया था. शाहरुख़ खान और सलमान खान को एक साथ कई सालों से स्क्रीन पे देखने के लिए बेताब थे. लोगों का यह भी सपना पूरा हो गया. और जो फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पे धमाल मचाया वो तो किसको ओ बताने की जरूरत नहीं है. ऐसी क्या वजह थी जिसके बाद न्यासा देवगन चर्चे में हैं

फिल्म जवान में नज़र आयेंगें संजय दत्त

रिपोर्ट है कि फिल्म जवान में शाहरुख़ खान के साथ कैमियो रोल में संजय दत्त नज़र आयेगें. क्यूंकि आजकल साउथ इंडियन फिल्मों में अक्सर लीड रोल में नज़र आ रहें. केजीअफ 2 में अभी संजय दत्त शानदार विलेन के रोल में नज़र आये थे. और लोगों ने भी संजय दत्त को उस रोल में खूब पसंद किया था. और जबसे यह न्यूज़ सामने आई है कि शाहरुख़ खान और संजय दत्त एक साथ फिल्म जवान में नज़र आयेंगें. तबसे फिल्म जवान का बज और बढ़ गया है. क्यूंकि कई सालों के बाद संजय दत्त और शाहरुख़ खान एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आयेंगें.

रिपोर्ट की माने तो अल्लू अर्जुन ने किसी कारण से फिल्म जवान वाले कैमियो रोल करने से मना कर दिया. जिसके बाद मेकर्स संजय दत्त के पास पहुँचे और संजय दत्त कैमियो रोल के लिए तैयार हो गए. इससे पहले भी शाहरुख़ खान के साथ कैमियो रोल में अज़र आ चुके हैं संजय दत्त. संजय दत्त शाहरुख़ खान के साथ फिल्म रा-वन और ओम शांति ओम फिल्म में कैमियो रोल में नज़र आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:- कंगना रानौत ने क्यूँ बाँधा दीपिका पादुकोण की तारीफों का पुल

शाहरुख़ खान की साउथ इंडियन डायरेक्टर के साथ पहली फिल्म है जवान

फिल्म जवान को डायरेक्ट कर रहें हैं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर एटली कुमार. फिल्म जवान यह पहली फिल्म है जिसको मिलकर पहली बार कर रहें हैं शाहरुख़ खान और एटली कुमार. फिल्म जवान में शाहरुख़ खान के साथ-साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, योगी बाबू और सान्या मल्होत्रा जैसे सुपरस्टार नज़र आ रहें हैं. फिल्म जवान में आपको साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा एक्टर नज़र आयेंगें. फिल्म जवान के बाद शाहरुख़ खान फिल्म डंकी में नज़र आयेंगें. फिल्म डंकी शाहरुख़ खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ कर रहें हैं.

 फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.

Leave a Comment