
अजय देवगन के नाम से आपको वाकिफ करने की हमको कोई जरूरत नहीं लेकिन बता भी देतें हैं. अजय देवगन बॉलीवुड के वो स्टार हैं जिनको ज्यादा लोग सिंघम के नाम से जानते हैं. अजय देवगन ने बॉलीवुड की ही सिमरन से ही शादी की यानी काजोल से. अजय और काजोल के दो बच्चे हैं बड़ी बेटी का नाम न्यासा देवगन है और दुसरे बेटे का नाम युग देवगन हैं. और आज बात होने वाली है न्यासा देवगन की, उनकी वायरल वीडियोस की और हाल ही सबसे ज्यादा वायरल होने वाली विडियो की. जिसमे न्यासा देवगन हिंदी बोलने में लडखडाती नज़र आ रहीं हैं. बस इतना ही तो काफी है लोगों के लिए. 1000 करोड़ के पार शाहरुख़ खान की पठान
The little speech of nysa devgan about importance of Education pic.twitter.com/MBvX06EZh3
— kamal shekhar (@kamalshekhar3) February 20, 2023
न्यासा देवगन की एक विडियो ज़बरदस्त वायरल हुई. जिसमे न्यासा देवगन हिंदी बोलने में लडखडाती हुई अज़र आ रहीं हैं. बस लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए. कमेंट तो लोगों ने ऐसे ऐसे किये कि अगर कमेंट करने वाले अपने अन्दर ही थोडा सा देखलें. तो उनको अपने ही किये हुए कमेंट पे शर्म आने लग जाएगी. क्यूंकि कहीं ऐसा नहीं लिखा की देश भक्ति जाहिर करने के लिए आपको हिंदी बोलना जरुरी नहीं पर लोगों को समझाये कौन. पर लोगों को यह जरुर समझना चाहिए कि गाली देना सोशल मीडिया पे कितना बड़ा जुर्म है.
दूसरी वायरल विडियो की बात करते हैं. जिसमे न्यासा देवगन चलते वक़्त लडखडाती नज़र आती हैं. यह विडियो उस वक़्त की है जब न्यासा देवगन किसी पार्टी से निकलती हुई कैमरों में कैद हो गयी थी. वो विडियो सोशल मीडिया पे आई लोगों ने न्यासा देवगन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यहाँ पे सिर्फ न्यासा देवगन को ही नहीं साथ-साथ उनके पिता अजय देवगन और माता काजोल को भी गजब का ट्रोल किया गया. अब सच क्या है यह तो नहो पता लेकिन अगर यह विडियो में न्यासा शराब के वजह से लडखडाती हुई नज़र आ रही तो यह कुछ चिंता वाली बात है. लेकिन सच क्या हैं किसी को पता नहीं. न्यासा देवगन इस समय विदेश किसी कॉलेज में अपनी पढाई पूरी कर रहीं हैं.
और कॉलेज लाइफ में क्या होता है सबको ही पता है. कितना भी सीधे हो आप कॉलेज में 6 महीने रहने के बाद कैसे उलटे हो जाते हो. यह आप भी नहीं जान पाते. बस इस टाइम शायद यही असर न्यासा देवगन पे है. कॉलेज लाइफ वाला जिसमे कोई बड़ी बात नहीं है. और हमारा सविंधान सबको उनकी आज़ादी देता है. तो इस पे हमको कमेंट करना शोभा नहीं देता.

तीसरी बात न्यासा देवगन को उनके बॉडी कलर को लेकर शुरू से ट्रोल किया जा रहा. जिसको लेकर न्यासा देवगन पे क्या बीती होगी इसका तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. लोगों की माने तो अगर कोई सेलेब्रिटी किड्स है तो उसका गोरा होना सबसे जरुरी है. यह तो वही बात हो गयी कि आपको साउथ इंडियन फिल्म में तो टैलेंट दिखता लेकिन अगर वही बॉलीवुड कर देता है तो लोग ट्रोल करने लगते हैं. मेरा मतलब न्यासा देवगन के टैलेंट से किसको कुछ लेना देना नहीं. बस वो सेलेब्रिटी किड है तो उनको गोरा होना होगा.
और फिर जब न्यासा देवगन फुल मेकअप में नज़र आने लगी तो उसपे भी लोगों ने न्यासा देवगन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अरे भाई यह सोच तो आपकी ही की सोच थी ना कि अगर कोई सेलेब्रिटी किड्स है तो उसका गोरा ही पैदा होना होगा. और जो लोग अजय देवगन और काजोल पे कमेंट करते हैं न्यासा देवगन को लेकर तो वोह भी एक दिन जरुर माँ बाप बनेंगें. फिर आप देखना आप कितना कण्ट्रोल करते हैं.
फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.