टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने कई सालों तक एक-दुसरे को डेट किया. लेकिन अब खबर इस जोड़ी को चाहने वालों के लिए बुरी है. एक रिपोर्ट की माने तो टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का ब्रेकअप हो चुका है.

एक रिपोर्ट की माने तो टाइगर श्रॉफ एक्ट्रेस आकांशा शर्मा को डेट कर रहें है. लोग यह खबर सच भी मानने लगे है. क्यूंकि कई दिन हो गए दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ एक साथ कहीं स्पॉट नहीं हुए. वहीँ अक्सर दोनों रेस्तरां के बाहर नज़र आते थे. लेकिन अभी ना तो आकांशा शर्मा और ना ही टाइगर श्रॉफ की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गयी है. आकांशा शर्मा और टाइगर श्रॉफ ने दो म्यूजिक विडियो में एक साथ काम भी किया है.

कौन है आकांशा शर्मा ?
आकांशा शर्मा पेशे से एक्टर है. कई म्यूजिक विडियो में आकांशा शर्मा नज़र भी आ चुकी है. टाइगर श्रॉफ के साथ आकांशा शर्मा दो म्यूजिक विडियो में नज़र आयीं है पहला विडियो है ‘कैसनोवा’ और दूसरा है ‘I am a Disco Dancer 2.0’ है. आकांशा शर्मा और टाइगर श्रॉफ की म्यूजिक विडियो लोगों ने खूब पसंद किया साथ ही इस जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री को भी लोगों ने खूब पसंद किया. आकांशा शर्मा फिल्म ‘त्रिविक्रम’ में भी नज़र आ चुकी है और बहुत से साउथ एक्टर्स के साथ काम भी किया है.
कब से एक-दुसरे को डेट कर रहें है टाइगर और आकांशा ?
आकांशा शर्मा और टाइगर श्रॉफ म्यूजिक विडियो ‘I am a Disco Dancer 2.0’ के शूट के दौरान एक-दुसरे के करीब आये. और तबसे एक-दुसरे को डेट कर रहें है. लेकिन जब टाइगर श्रॉफ से इस बारे में सवाल पूछा गया तो टाइगर श्रॉफ ने कहा कि ‘यह खबर एकदम गलत है’. और इसपे अभी तक दिशा पटानी का भी कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
आकांशा शर्मा की हॉट फोटोज खूब होती है वायरल
आकांशा शर्मा की सोशल मीडिया पे अच्छी खासी फैन फालोविंग भी है. आकांशा शर्मा की हॉट फोटोज सोशल मीडिया पे खूब वायरल भी होती है. आकांशा शर्मा को कुछ लोग दिशा पटानी की कॉपी भी कहते है. आकांशा शर्मा के बोल्ड लुक को देख आप भी उनके दीवाने हो जायेगें.
यह भी पढ़ें:- राकुल प्रीत सिंह की नयी फोटो देख फैन्स हुए मदहोश