अभी हाल ही में इंडिया और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी एशिया कप में। एशिया कप देखने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी पहुंची थी। उर्वशी रौतेला और पाकिस्तान के बालर नसीम शाह का एक जबरदस्त वीडियो मैच के बाद सोशल मीडिया पे खूब वायरल हुआ।

पहले इंडिया पाकिस्तान मैच में बालर नसीम शाह की बालिंग ने सबको अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन नसीम शाह तो भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को स्माइल देते हुए नजर आए। वीडियो को खुद उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था। वीडियो फैन का बनाया हुआ था। मैच के दौरान तो किसी ने इस बात का ध्यान नहीं दिया लेकिन मैच खत्म होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर आई और जबरदस्त तरीके से वायरल होगी। कृष्णा औेर भारती के बाद अब द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया इस एक्टर ने
Urvashi Rautela posted a video of herself and Naseem Shah on her Instagram story😂😂 pic.twitter.com/yH87gzEvH6
— Fatimah (@zkii25) September 6, 2022
वीडियो के नसीम शाह को देख शर्माती हुई नजर आईं उर्वशी रौतेला
फैन द्वारा इन्टरनेट पे विडियो शेयर किया गया था. जिसको उर्वशी रौतेला ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से रिशेयर कर दिया. विडियो में नसीम शाह उर्वशी रौतेला को देख मुस्कुराते नज़र आ रहें हैं. वहीँ नसीम शाह को देख उर्वशी रौतेला शर्माती नज़र आ रही है. विडियो इन्टरनेट पे आया तो आग की तरह वायरल होगा. और इन्टरनेट पे खूब मीम्स बनने लगे.
यह भी पढ़ें:- लाइगर फ्लॉप होने के बाद अनन्या पाण्डेय निकली घुमने, खिसकी पैन्ट देख लोग हुए हैरान
विडियो देख ऋषभ पंत के फैन्स हुए नाराज़
उर्वशी रौतेला और पाकिस्तानी बालर नसीम शाह का लव ट्रायंगल देख ऋषभ पंत के फैन्स कुछ नाराज़ नज़र आये. ऋषभ पंत के फैन्स विडियो पे उर्वशी रौतेला की खूब खिचाई करते हुए नज़र आये. अभी हाल ही में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक दुसरे को डेट कर रहें है ऐसी खबर आई थी. लेकिन ऋषभ पंत ने इस बात से इनकार कर दिया था. और इस बात को लेकर उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का इन्टरनेट पे विवाद छिड गया था. मैच में उर्वशी रौतेला को देख लोगों को लगा वो ऋषभ पंत को सपोर्ट करने के लिए आयीं है लेकिन मामला कुछ और ही हो गया. जिसके बाद लोग ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का नाम एक साथ लेने में कतराते नज़र आ रहें हैं.
तुरंत बॉलीवुड अपडेट के लिए फिल्मी बुलेटिन को फॉलो करें गूगल न्यूज़ पे, फेसबुक पे, इन्स्टाग्राम पे, ट्विटर पे और यूट्यूब पे.