Image/Google
आज कल के 100 में लगभग 50 लड़के और लड़कियां एक्टर बनने का सपना देखतें हैं. लेकिन एक्टर बना इतना भी आसन नहीं लेकिन अगर आप ठान लें तो आप क्या नहीं कर सकते. यह करके दिखाया अरशद वारसी ने. अरशद वारसी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अरशद वारसी को ज्यादातर लोग फिल्म “मुन्ना भाई एमबीबीएस” के बाद से जाने लगे. फिल्म में अरशद वारसी के क्या जबरदस्त रोल निभाया था सर्किट का. फिल्म रिलीज़ होने के बाद अरशद वारसी का चाक़ू घुमाने वाला स्टाइल लोगों को खूब पसंद आया था. अरशद वासरी आज जहाँ हैं वहां पहुचने के लिए अरशद वारसी ने कितनी मेहनत की आज हम आपको बताते है.
माँ-बाप का साथ छुटा
जब अरशद वारसी 18 साल के थे तभी अरशद वारसी के पिता इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अरशद वारसी के पिता पेशे से एक गायक और लेखक थे. कैंसर के चलते उनकी मृत्यु हो गयी थी. पिता के जाने के बाद अरशद वारसी की माँ ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद अरशद वारसी एकदम अकेले हो गए. बस उनका कोई दुनिया में बचा था तो उनके भाई. माँ -पिता के जाने के बाद अरशद वारसी और उनके भाई को उनके ही लोगों द्वारा उनको परेशान किया जाने लगा.
यह भी पढ़े:- दिवालिया होने के बाद किसने मदद की अमिताभ बच्चन की, जो फिर आज हो गए 3200 करोड़ के मालिक
अपने लोगों के चलते छोड़ दिया घर
अरशद वारसी के माँ-पिता के जाने के बाद उनके लोगों उनको परेशान करना शुरू कर दिया. कुछ गलत केस के चलते अरशद वारसी को अपना घर छोड़ना पड़ा. किरायेदारों ने मकानों और दुकानों पे कब्जा कर लिया. जिसके चलते अरशद वारसी और उनके भी को अपना घर भी छोड़ना पड़ा. घर छोड़ने के बाद अरशद वारसी और उनके भाई 1 कमरे में रहने लगे. अरशद वारसी घर का खर्च चलने के लिए नेल पालिस बेचना शुरू करदी. और इसके साथ-साथ ही अरशद वारसी ने कई काम किये.
इस एक्ट्रेस की वजह से मिला फिल्मों में काम
कई साल की मेहनत के बाद अरशद वारसी कोरियोग्राफर बन गए. कोरियोग्राफर बने के बाद भी अरशद वारसी ने एक फिल्म में काम किया. लेकिन जिससे अरशद वारसी को कोई ख़ास फायदा हुआ नहीं. लेकिन कुछ दिनों बाद ही जया बच्चन ने अरशद वारसी को एक फिल्म ऑफर की फिल्म “तेरे मेरे सपने”. जिसके बाद आज तक अरशद वारसी रुके नहीं. अरशद वारसी की सुपरहिट फ़िल्में “मुन्ना भाई ऍमबीबीएस”, गोलमाल और मुन्ना माइकल जैसी कई फ़िल्में सुपरहिट रही.
यह भी पढ़ें:- खुल गया अनिल कपूर की फिटनेस का राज़ बेटी सोनम कपूर ने खोल दी पोल